Click Here to Download Hall Ticket
NOTE-1: Download the Hall Ticket from the above Link and bring a copy at the time of Exam. Please bring Office ID Card. If Office ID Card has been not provided then bring any Original Photo ID proof. Also bring one recent passport size color photograph. NOTE-2: Please check your Venue and timings properly in the Hall Ticket. | ||||
File(s) | ||||
|
બુધવાર, 27 જાન્યુઆરી, 2016
MS UNIVERSITY DECLARE CCC LIST OF CANDIDATES DATE : 27 TO 29 JANUARY 2016 FOR DOWNLOAD.
મંગળવાર, 26 જાન્યુઆરી, 2016
Vyashanmukti Mahakumbh with ALPESH THAKOR Live in GMDC Ground above 15,00,000 Kshatriya Thakor In Ground Watch Now...!!!
Instructions:
1. High Speed Internet Connection Required to view all these channels.
2. Please wait till Player load the channel.
3. If player stopped, Please Refresh the page.
1. High Speed Internet Connection Required to view all these channels.
2. Please wait till Player load the channel.
3. If player stopped, Please Refresh the page.
Janiye History Of 26 जनवरी – गणतन्त्र दिवस by Anokhu Gujarat
मातृभुमि के सम्मान एवं उसकी आजादी के लिये असंख्य वीरों ने अपने जीवन की आहूति दी थी। देशभक्तों
की गाथाओं से भारतीय इतिहास के पृष्ठ भरे हुए हैं। देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हजारों की संख्या में भारत माता के वीर सपूतों ने, भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया था। ऐसे ही महान देशभक्तों के त्याग और बलिदान के परिणाम स्वरूप हमारा देश, गणतान्त्रिक देश हो सका।
गणतन्त्र (गण+तंत्र) का अर्थ है, जनता के द्वारा जनता के लिये शासन। इस व्यवस्था को हम सभी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। वैसे तो भारत में सभी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, परन्तु गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। इस पर्व का महत्व इसलिये भी बढ जाता है क्योंकि इसे सभी जाति एवं वर्ग के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं।
गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं? मित्रों, जब अंग्रेज सरकार की मंशा भारत को एक स्वतंत्र उपनिवेश बनाने की नजर नही आ रही थी, तभी 26 जनवरी 1929 के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरु जी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने पूर्णस्वराज्य की शपथ ली। पूर्ण स्वराज के अभियान को पूरा करने के लिये सभी आंदोलन तेज कर दिये गये थे। सभी देशभकतों ने अपने-अपने तरीके से आजादी के लिये कमर कस ली थी। एकता में बल है, की भावना को चरितार्थ करती विचारधारा में अंग्रेजों को पिछे हटना पङा। अंतोगत्वा 1947 को भारत आजाद हुआ, तभी यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 1929 की निर्णनायक तिथी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनायेंगे।
26 जनवरी, 1950 भारतीय इतिहास में इसलिये भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया और भारत वास्तव में एक संप्रभु देश बना। भारत का संविधान लिखित एवं सबसे बङा संविधान है। संविधान निर्माण की प्रक्रिया में 2 वर्ष, 11 महिना, 18 दिन लगे थे। भारतीय संविधान के वास्तुकार, भारत रत्न से अलंकृत डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान के निर्माताओं ने विश्व के अनेक संविधानों के अच्छे लक्षणों को अपने संविधान में आत्मसात करने का प्रयास किया है। इस दिन भारत एक सम्पूर्ण गणतान्त्रिक देश बन गया।देश को गौरवशाली गणतन्त्र राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तो ने अपना बलिदान दिया उन्हे याद करके, भावांजली देने का पर्व है, 26 जनवरी।
मित्रो, भारत से व्यपार का इरादा लेकर अंग्रेज भारत आये थे, लेकिन धीरे -धीरे उन्होने यहाँ के राजाओं और सामंतो पर अपनी कूटनीति चालों से अधिकार कर लिया। आजादी कि पहली आग मंगल पांडे ने 1857 में कोलकता के पास बैरकपुर में जलाई थी, किन्तु कुछ संचार संसाधनो की कमी से ये आग ज्वाला न बन सकी परन्तु, इस आग की चिंगारी कभी बुझी न थी। लक्ष्मीबाईसे इंदिरागाँधी तक, मंगल पांडे से सुभाष तक, नाना साहेब से सरदार पटेल तक, लाल(लाला लाजपत राय), बाल(बाल गंगाधर तिलक), पाल(विपिन्द्र चन्द्र पाल) हों या गोपाल, गाँधी, नेहरु सभी के ह्रदय में धधक रही थी। 13 अप्रैल 1919 की (जलिया वाला बाग) घटना, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सबसे अधिक दुखदाई घटना थी। जब जनरल डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शांत बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हज़ारों लोगों को घायल कर दिया था। यही वह घटना थी जिसने भगत सिंह और उधम सिंह जैसे, क्रांतीकारियों को जन्म दिया। अहिंसा के पुजारी हों या हिंसात्मक विचारक क्रान्तिकारी, सभी का ह्रदय आजादी की आग से जलने लगा। हर वर्ग भारतमात के चरणों में बलिदान देने को तत्पर था।
अतः 26 जनवरी को उन सभी देशभक्तों को श्रद्धा सुमन अपिर्त करते हुए, गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भारतवर्ष के कोने-कोने में बड़े उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रति वर्ष इस दिन प्रभात फेरियां निकाली जाती है। भारत की राजधानी दिल्ली समेत प्रत्येक राज्य तथा विदेषों के भारतीय राजदूतावासों में भी यह त्योहार उल्लास व गर्व से मनाया जाता है।
26 जनवरी का मुख्य समारोह भारत की राजधानी दिल्ली में भव्यता के साथ मनाते हैं। देश के विभिन्न भागों से असंख्य व्यक्ति इस समारोह की शोभा देखने के लिये आते हैं। हमारे सुरक्षा प्रहरी परेड निकाल कर, अपनी आधुनिक सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करते हैं तथा सुरक्षा में सक्षम हैं, इस बात का हमें विश्वास दिलाते हैं। परेड विजय चौक से प्रारम्भ होकर राजपथ एवं दिल्ली के अनेक क्षेत्रों से गुजरती हुयी लाल किले पर जाकर समाप्त हो जाती है। परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ‘अमर जवान ज्योति’ पर शहीदों को श्रंद्धांजलि अर्पित करते हैं। राष्ट्रपति अपने अंगरक्षकों के साथ 14 घोड़ों की बग्घी में बैठकर इंडिया गेट पर आते हैं, जहाँ प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हैं। राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वजारोहण करते हैं, उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है, हवाई जहाजों द्वारा पुष्पवर्षा की जाती है। आकाश में तिरंगे गुब्बारे और सफेद कबूतर छोड़े जाते हैं। जल, थल, वायु तीनों सेनाओं की टुकडि़यां, बैंडो की धुनों पर मार्च करती हैं। पुलिस के जवान, विभिन्न प्रकार के अस्त्र-षस्त्रों, मिसाइलों, टैंको, वायुयानो आदि का प्रदर्षन करते हुए देश के राष्ट्रपति को सलामी देते हैं। सैनिकों का सीना तानकर अपनी साफ-सुथरी वेषभूषा में कदम से कदम मिलाकर चलने का दृष्य बड़ा मनोहारी होता है। यह भव्य दृष्य को देखकर मन में राष्ट्र के प्रति भक्ति तथा ह्रदय में उत्साह का संचार होता है। स्कूल, कॉलेज की छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी. की वेशभूषा में सुसज्जित कदम से कदम मिलाकर चलते हुए यह विश्वास उत्पन्न करते हैं कि हमारी दूसरी सुरक्षा पंक्ति अपने कर्तव्य से भलीभांति परिचित हैं। मिलेट्री तथा स्कूलों के अनेक बैंड सारे वातावरण को देशभक्ति तथा राष्ट्र-प्रेम की भावना से गुंजायमान करते हैं। विभिन्न राज्यों की झांकियां वहाँ के सांस्कृतिक जीवन, वेषभूषा, रीति-रिवाजों, औद्योगिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आये परिवर्तनों का चित्र प्रस्तुत करती हैं। अनेकता में एकता का ये परिदृष्य अति प्रेरणादायी होता है। गणतन्त्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रपति भवन, संसद भवन तथा अन्य सरकारी कार्यालयों पर रौशनी की जाती है।
26 जनवरी का पर्व देशभक्तों के त्याग, तपस्या और बलिदान की अमर कहानी समेटे हुए है। प्रत्येक भारतीय को अपने देश की आजादी प्यारी थी। भारत की भूमि पर पग-पग में उत्सर्ग और शौर्य का इतिहास अंकित है। किसी ने सच ही कहा है- “कण-कण में सोया शहीद, पत्थर-पत्थर इतिहास है।“ ऐसे ही अनेक देशभक्तों की शहादत का परिणाम है, हमारा गणतान्त्रिक देश भारत।
26 जनवरी का पावन पर्व आज भी हर दिल में राष्ट्रीय भावना की मशाल को प्रज्वलित कर रहा है। लहराता हुआ तिरंगा रोम-रोम में जोश का संचार कर रहा है, चहुँओर खुशियों की सौगात है। हम सब मिलकर उन सभी अमर बलिदानियों को अपनी भावांजली से नमन करें, वंदन करें।
जय हिन्द, जय भारत
MAHESH THAKOR
www.anokhugujarat.blogspot.in
IMP science Script questions For Your Competitive Exam Practice
1]. Which of the following is the lightest metal?
(A) Mercury(B) Silver
(C) Lithium
(D) Lead
Answer :( C) Lithium
2]. The element present in the largest amount in rocks and minerals is
(A) Carbon
(B) Silicon
(C) Hydrogen
(D) Aluminum
Answer: (B) Silicon
3]. Air is a/an —
(A) Compound
(B) Element
(C) Mixture
(D) Electrolyte
Answer: (C) Mixture
4].Which of the following is the best conductor of Electricity?
(A) Ordinary water
(B) Sea water
(C) Boiled water
(D) Distilled water
Answer: (B) Sea water
5]. The most abundant metal in the earth’s crust is
(A) Zinc
(B) Copper
(C) Aluminum
(D) Iron
Answer: (C) Aluminum
6]. The gas used to extinguish fire is
(A) Neon
(B) Nitrogen
(C) Carbon dioxide
(D) Carbon Monoxide
Answer: (C) Carbon dioxide
7]. The element common to all acids is
(A) Oxygen
(B) Hydrogen
(C) Nitrogen
(D) Sulphur
Answer: (B) Hydrogen
8]. Gobar gas contains mainly
(A) Methane
(B) Carbon dioxide
(C) Butane
(D) Carbon Monoxide
Answer: (A) Methane
9]. Stainless steel is an alloy of
(A) Iron, Carbon and Nickel
(B) Iron and Manganese
(C) Iron, Chromium and Zinc
(D) Iron, Chromium and Nickel
(A) Iron, Carbon and Nickel
(B) Iron and Manganese
(C) Iron, Chromium and Zinc
(D) Iron, Chromium and Nickel
Answer: (D) Iron, Chromium and Nickel
10]. Balloons are filled with —
(A) Helium
(B) Oxygen
(C) Nitrogen
(D) Argon
Answer: (A) Helium
રવિવાર, 24 જાન્યુઆરી, 2016
वॉट्सऐप पर इस तरह फटाफट टाइप करें हिंदी मैसेज
गूगल कीबोर्ड इस्तेमाल करके अब आप हिंदी में पहले से ज़्यादा तेज़ टाइप कर सकते हैं। गूगल ने ख़ास कीबोर्ड भारत और भारतीय भाषाओं के लिए तैयार किया है जिससे ऐसा करना संभव है। गूगल का इंडिक कीबोर्ड 11 भारतीय भाषाओं में टाइप करना आसान कर देता है और क़रीब 50 करोड़ हिंदी-भाषी अब मोबाइल पर अपने संदेश आसानी से टाइप कर सकेंगे।
अगर आप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों मिलाकर लिखना चाहते हैं जैसा कि आजकल युवाओं की पसंद है, तो वह भी करना संभव है।
एंड्रॉयड 4.0 या उसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए इंडिक स्क्रिप्ट गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
अब अपने स्मार्टफ़ोन पर ट्रांसलिटरेशन करना भी संभव है। यानि अगर आप चाहें तो अंग्रेज़ी अक्षरों में हिंदी शब्द को टाइप कर दीजिए और आपके सामने हिंदी शब्द आ जाएगा। स्मार्टफ़ोन पर पहले ऐसा करना आसान नहीं था और अक्सर लोग ट्रांसलिटरेशन के लिए अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप का सहारा लेते थे। हिंदी भाषियों के लिए नए इंडिक स्क्रिप्ट में हैंडराइटिंग मोड भी है। हैंडराइटिंग मोड में देवनागरी भाषा की भी पहचान इस स्क्रिप्ट में संभव है।
एक बार आपने डाउनलोड कर लिया उसके बाद अगर इसमें कोई बदलाव करना है तो 'सेटिंग्स' में जाकर 'लैंग्वेज एंड इनपुट' चुनिए और उसके बाद 'कीबोर्ड एंड इनपुट मैथड' चुनना पड़ेगा। गूगल जैसी कंपनियों के लिए अंग्रेज़ी के अलावा भाषा इस्तेमाल करने वालों का बाज़ार बहुत बड़ा है। भारत में बहुत कम लोग अंग्रेज़ी बोलते हैं जबकि क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले लोग बहुत ज़्यादा हैं।
अगर आप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों मिलाकर लिखना चाहते हैं जैसा कि आजकल युवाओं की पसंद है, तो वह भी करना संभव है।
एंड्रॉयड 4.0 या उसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए इंडिक स्क्रिप्ट गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
अब अपने स्मार्टफ़ोन पर ट्रांसलिटरेशन करना भी संभव है। यानि अगर आप चाहें तो अंग्रेज़ी अक्षरों में हिंदी शब्द को टाइप कर दीजिए और आपके सामने हिंदी शब्द आ जाएगा। स्मार्टफ़ोन पर पहले ऐसा करना आसान नहीं था और अक्सर लोग ट्रांसलिटरेशन के लिए अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप का सहारा लेते थे। हिंदी भाषियों के लिए नए इंडिक स्क्रिप्ट में हैंडराइटिंग मोड भी है। हैंडराइटिंग मोड में देवनागरी भाषा की भी पहचान इस स्क्रिप्ट में संभव है।
एक बार आपने डाउनलोड कर लिया उसके बाद अगर इसमें कोई बदलाव करना है तो 'सेटिंग्स' में जाकर 'लैंग्वेज एंड इनपुट' चुनिए और उसके बाद 'कीबोर्ड एंड इनपुट मैथड' चुनना पड़ेगा। गूगल जैसी कंपनियों के लिए अंग्रेज़ी के अलावा भाषा इस्तेमाल करने वालों का बाज़ार बहुत बड़ा है। भारत में बहुत कम लोग अंग्रेज़ी बोलते हैं जबकि क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले लोग बहुत ज़्यादा हैं।