Anokha Gujaratno 1 Anokho Gujarati

સોમવાર, 21 માર્ચ, 2016

राष्ट्रगान के लिये फूटी कौड़ी नहीं ली अमिताभ ने, आये-गये भी अपने ख़र्चे से


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच से पहले राष्ट्रगान गाया। सोशल मीडिया पर अमिताभ को लेकर यह बात बहुत वायरल हो रही है कि उन्होंने राष्ट्रगान गाने के लिए 4 करोड़ रुपए लिए है। इस बात को सौरव गांगुली ने नकारते हुए कहा है कि उन्होंने इसके लिए फूटी कौड़ी नहीं ली है।  



सौरव ने बताया कि अमिताभ ने खुद अपनी फ्लाइट बुक की इतना ही नहीं उन्होंने अपने होटल का खर्च भी खुद उठाया । जब मैंने उनसे पैसों की बात की तो उन्होंने कहा, मैं ये सब देश के प्रति अपने प्यार के लिए कर रहा हूं। इसमें पैसे की कोई बात नहीं है। जिस समय अमिताभ बच्चन ने देश का राष्ट्रगान गाया, गार्डन में मौजूद 45000 दर्शकों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया और वो सभी अमिताभ के साथ गुनगुनाने को मजबूर हो गये। इस दौरान सीएम ममता बैनर्जी ने सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर और अभिषेक बच्चन को सम्मानित भी किया। 




Amitabh Bachhanne gaya Desh ke Liye Rastragit Watch The Video Below :



0 ટિપ્પણી(ઓ):

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો