Anokha Gujaratno 1 Anokho Gujarati

શનિવાર, 30 જાન્યુઆરી, 2016

हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का लगा झटका, कप्तान फिंच बाहर

हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का लगा झटका, कप्तान फिंच बाहर



मेलबर्न: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा. कप्तान एरोन फिंच को दूसरे टी-20 में शुक्रवार को खेले गए मैच में बायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे ट्वेंटी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में लिया गया है.
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय चयन पैनल ने रविवार को होने वाले मैच में कप्तान पद के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी सिफारिश भेज दी है और इस पर जल्द से जल्द फैसला किया जाएगा. फिंच ने दूसरे टी20 में 48 गेंदों पर 74 रन बनाये लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गये.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेल चिकित्सा मैनेजर एलेक्स कोंटोरिस ने कहा, ‘‘एरोन के बायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि चोट कितनी गंभीर है लेकिन हम जानते हैं कि वह रविवार को सिडनी में नहीं खेल पाएंगे. ’’
फिंच ने कहा, ‘‘चोट लगने से मैं बेहद निराश हूं. उम्मीद है कि इससे मैं लंबे समय तक बाहर नहीं रहूंगा क्योंकि जल्द ही आईसीसी विश्व टी20 होने वाला है लेकिन मैं विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलूंगा. ’’

0 ટિપ્પણી(ઓ):

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો