Anokha Gujaratno 1 Anokho Gujarati

શનિવાર, 30 જાન્યુઆરી, 2016

BOX OFFICE: Akshay Kumar की फिल्म Airlift ने सात दिनों में की है धमाकेदार कमाई, 100 करोड़ के करीब पहुंची ये फिल्म, जानें कलेक्शन



BOX OFFICE: सात दिनों में 100 करोड़ के करीब पहुंची 'एयरलिफ्ट' की कमाई
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है.  इस फिल्म ने सात दिनों में कुल 83.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
box-office


साभार: बॉलीवुड हंगामा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन शुक्रवार को 12.35 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 14.60 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 17.35 करोड़, चौथे दिन यानी सोमवार को 10.40 करोड़, पांचवे दिन मंगलवार को 17.80 करोड़, बुधवार को छठे दिन 6 करोड़, गुरूवार को सातवें दिन 5 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि सात दिनों में इस फिल्म ने 83.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे इस शानदार सफलता से अक्षय कुमार बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है, ‘‘जितनी मैंने उम्मीद की थी, बॉक्स ऑफिस पर इसे उससे अधिक सफलता मिली.’’इतना ही नहीं इस फिल्म व्यावसायिक सफलता ने उन्हें वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है. अक्षय ने बताया, ‘‘परिणाम से ही फिल्म का पता लग जाता है. मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं. इसने मुझे ऐसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है. इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं.’’
उन्होंने बताया, ‘‘जब आप आंकड़ों को देखते हैं, मुझे लगता है कि मुझे इस तरह की और फिल्मों में काम करना चाहिए.. वास्तविक कहानी को पर्दे पर उतारना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद कई निर्माता, निर्देशक और अभिनेता इस तरह की फिल्मों पर काम करेंगे, जिसमें गीत कम होंगे और सामग्री ज्यादा होगी.’’
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म 3.5 स्टार दिए हैं. एबीपी न्यूज़ के समीक्षक यासिर उस्मान के मुताबिक ये फिल्म हालांकि बॉलीवुड में बनने वाली देशभक्ति फिल्मों के खांचे में फिट नहीं बैठती लेकिन फिर भी इसी अहसास से जुड़े कुछ सीन ऐसे हैं जो आपके दिल को छू जाते हैं. ये फिल्म देखी जानी चाहिए.
फिल्म में अक्षय कुमार छाए हुए हैं लेकिन उस तरह से नहीं जैसे वो अपनी मसाला फिल्मों में दिखते हैं. यहां वो अपने रोल को बड़े ज़बरदस्त अंदाज़ में अंडरप्ले करते हैं और यही उनके किरदार को असरदार बनाता है. अपना फायदा देखने वाले चालाक बिज़नेसमैन से दूसरों का दर्द महसूस करने वाले इंसान तक अपने बदलाव को वो सरलता से निभा जाते हैं. इसके अलावा फिल्म में सरकारी अफ़सर के रूप में कुमुद मिश्रा ने बढ़िया अभिनय किया है. शिकायत करने वाले झक्की के किरदार में प्रकाश बेलावड़ी का किरदार अजीब सा लिखा गया है लेकिन आखिर में जब वो अक्षय को गले लगाते हैं, वो बहुत अच्छा सीन है. निम्रत कौर का रोल कम है लेकिन उन्होंने मज़बूती से निभाया है.

0 ટિપ્પણી(ઓ):

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો